मध्यप्रदेश
Scindia’s stature reduced in Dr. Mohan’s cabinet | डॉ. मोहन कैबिनेट में सिंधिया का कद घटा: शिवराज सरकार में सिंधिया खेमे के 27% मंत्री थे, इस बार घटकर 10 प्रतिशत

भोपाल2 मिनट पहलेलेखक: संतोष सिंह
- कॉपी लिंक
मार्च 2020 में भाजपा की शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों काे इनाम के तौर पर मंत्री बनाया गया। तब 33 मंत्रियों में सिंधिया खेमे के 9 मंत्री थे, यानी 27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस बार विधानसभा पहुंचे सिंधिया समर्थक 6 विधायकों में तीन को मंत्री बनाया गया है। इस लिहाज से सिंधिया खेमे की मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी 10 फीसदी रह गई है। हालांकि मार्च 2020 में सिंधिया खेमे के विधायकों की संख्या भी 17 थी।
मोहन सरकार में कौन सिंधिया समर्थक किस कारण जगह पाने में
Source link