मध्यप्रदेश
Two bikes collided in Seoni, one died | सिवनी में दो बाइक आपस में टकाराई, एक की मौत: 15 साल का किशोर भी शामिल; एक घायल जबलपुर रेफर किया – Seoni News

सिवनी जिले के घंसौर में रविवार को बिनोरी बंजारी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहली बाइक सवार मृतक की पहचान हरिराम भगदिया निवासी पोंडी घंसौर के रूप में
.
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी बाइक पर सवार घायलों राजेंद्र (15) और प्रदीप आरमो (19) निवासी मोहगांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। हरिराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर हालत में प्रदीप को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

अस्पताल में ही घायल को जांच के लिए लाया गया।
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी के अनुसार पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Source link