मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें 5 सरल उपाय, श्री हरि का मिलेगा आशीर्वाद

Vastu tips for Margashirsha Purnima 2023: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इसबार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 दिसंबर को है. पूर्णिमा तिथि 26 दिसंबर को सुबह 5.46 बजे शुरू होगी और अगले दिन यानी 27 दिसंबर को सुबह 6.02 बजे समाप्त होगी. इसबार उदया तिथि में पूर्णिमा 26 तारीख को होने के चलते पूर्णिमा का व्रत 26 सितंबर को ही रखा जाएगा. पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करने का विधान है और पूजा, जप-तप भी किया जाता है. साथ ही भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि, मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है और धन का लाभ मिलता है. ऐसे में पूर्णिमा पर कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन क्या उपाय करने चाहिए?
Source link