Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham In Headlines Again On The Matter Of Marriage, Know Who Will Be The Bride. – Amar Ujala Hindi News Live

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द शादी करने जा रहे हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देशभर में सुर्खियां बटोर चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत में दी है। इधर एक कन्या ने उनकी दुल्हन होने का दावा किया है।
बता दें कि बागेश्वर पीठाधीश्वर कई बार शादी को लेकर बोलते देखे गए हैं। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर सेहरा सजाने की जानकारी दी है। पत्रकारों ने उनसे उनकी दुल्हन के बारे में पूछा तो वे कुछ नहीं बोले। आपको बता दें कि उनकी शादी को लेकर बीते दिनों सुर्खियों में आई एक युवती ने दावा किया है कि उनकी शादी धीरेंद्र से होने वाली है। ये और कोई नहीं शिवरंजनी हैं। शिवरंजनी की ओर से अमर उजाला को संदेश मिला है। जिसमें लिखा है शिवरंजनी संग धीरेंद्र। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे धीरेंद्र शास्त्री की ओर इशारा कर रही हैं।
एक दिन पहले क्या कहा धीरेंद्र शास्त्री ने
बता दें कि रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बयान दिया है। शास्त्री ने कहा कि हम शादी की बात सुन-सुनकर पक गए हैं। अब तो गुरु भी कहने लगे की अब कर लो। बीच में कुछ ऐसे कार्य हुए, उसके बारे में मैं बताता हूं। मेरे पास कुछ पत्र आए हैं। दो-तीन महीने में ये बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। उसमें भावुक बातें रहती हैं। हमने कई पत्रों में से चार पत्र ऐसे छांटे और पढ़े। उसमें तरह-तरह की बातें लिखी थीं, अंत में धमकी लिखी थी कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे। तरह-तरह की इमोशनल बातें लिखी थीं। हम तो साधारण से मुनष्य, डर गए। मैंने अपनी टीम को बताया कि लवेरिया वाले लेटर आए हैं। दो-तीन दिन पहले एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा कि कोई भी इस तरह का कृत्य न करे। मैं बता देना चाहता हूं कि हम सनातन के सिपाही हैं। सनातन में माता-पिता की आज्ञा से सबकुछ होता है। जहां हमारे माता-पिता कहेंगे हम वहां विवाह करेंगे। कई प्रपंचों को बढ़ता देखकर मैंने सोचा कि साधु को बर्बाद करना बहुत सस्ता है। एक दाग आपको जमीन ने गाड़ देता है। इस सब प्रपंचों को देखते हुए हमने सोचा है कि जल्दी ही इस काम को निपटा लेते हैं फिर आगे के संकल्पों पर बढ़ेंगे। हमने तय किया है जल्द ही हम सेहरा सजाने वाले हैं।
Source link