नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ललिता यादव ने विधानसभा चुनाव में मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए शहरवासियों का किया आभार व्यक्त

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ललिता यादव ने रविवार को शहर में विशाल आभार यात्रा निकाल कर शहरवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे आशीर्वाद प्रदान किया है मैं उस उम्मीद को पूरा करने के लिए संकल्पित हूं। आभार रैली का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। कई स्थानों पर विधायक का तुलादान भी हुआ।नवनिर्वाचित विधायक ललिता यादव ने दोपहर करीब 12 बजे मोटे के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर से आभार यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह आभार यात्रा मोटे के महावीर मंदिर से छत्रसाल चौक, महल तिराहा, कोतवाली, चौक बाजार, हटवारा होते हुए बस स्टैंड पर स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय साहम्बी मण्डपम पहुंची। इस दौरान विधायक ललिता यादव ने विधानसभा चुनाव में मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए आम जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में जो काम पूरे नहीं हो सके थे, उन्हें अब पूरा कराया जाएगा। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वे सबसे पहले मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कार्य को पूरा कराएंगी इसके साथ ही छतरपुर को नगर निगम का दर्जा दिलाने के प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में आप सभी लोगों ने भाजपा की नीतियों का समर्थन करते हुए मुझे विजयी बनाया है, इसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। श्रीमती यादव के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, वरिष्ठ नेता नारायण महेश्वर काले ने भी जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम चतुर्वेदी ने किया। आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव मोनू ने जताया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष मिंटू पंडा, लता राजे चौहान, जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौरसिया, उपाध्यक्ष अशोक दुबे, मीडिया प्रभारी अरविन्द बुंदेला, जावेद अख्तर, अरविंद रावत, अरविंद त्रिपाठी, भागीरथ पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक मौजूद रहे।