प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे

छतरपुर, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार 18 दिसम्बर को छतरपुर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री जबलपुर से प्रस्थान कर प्रातः 9ः30 बजे छतरपुर आएंगे और मेला ग्राउण्ड छतरपुर में प.पू. 1008 मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्री सखलेचा प्रातः 10ः10 बजे छतरपुर से कर्णावती गेस्ट हाउस के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां वे जी-20 देशों के सांस्कृतिक सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में छतरपुर एवं पन्ना जिले के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से चर्चा करेंगे। वे दोपहर 2ः30 बजे खजुराहो पहुंचकर यह प्रस्तावित जी-20 देशों के सम्मेलन की स्थानीय व्यवस्था चर्चा करेंगे। वे रात्रि 9ः20 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।