जयपुर 5 से 7 जनवरी तक रहेगा कड़े सुरक्षा घेरे में, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 3500 पुलिसकर्मी, जानें वजह

हाइलाइट्स
2024 की शुरुआत में जयपुर में होगा बड़ा आयोजन
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत एनएसए डाभोल आएंगे
विष्णु शर्मा.
जयपुर. नए साल की शुरुआत में ही राजस्थान में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. सूबे की राजधानी जयपुर में आगामी 5 से 7 जनवरी तक डीजी-डीआईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस दौरान जयपुर शहर कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगा. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए करीब साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
जयपुर में आयोजित होने वाली DG-DIG नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर गुलाबी नगरी जयपुर का पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड पर आ गया है. राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद जयपुर में यह पहली बड़ी नेशनल कॉन्फ्रेंस हो रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा.
जयपुर में आयोजित होगी 58वीं DGP-IG कॉन्फ्रेंस, PM मोदी और शाह करेंगे शिरकत, जानें पूरा एजेंडा
3 दिन तक बंद रहेगा जयपुर यह मार्ग
नेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही एनएसए अजीत डोभाल भी शिरकत करेंगे. इसमें डिप्टी एनएसए अजीत कुमार सिंह सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के 80 से ज्यादा आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं देशभर के सभी राज्यों के आला पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे. इस कॉन्फ्रेंस के कारण 3 दिन तक जेएलएन मार्ग पर ओटीएस से झालाना तक का रोड बंद रहेगा.
पुलिस मुख्यालय में हुई आयोजन को लेकर बड़ी बैठक
कॉन्फ्रेंस को लेकर हाल ही में जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बड़ी बैठक हुई. इसमें आयोजन के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य अहम बिन्दुओं पर चर्चा की गई. व्यवस्थाओं के लिए एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है. आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी अधिकारी जुटे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित मौजदूगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़े पैमानों पर जांचा-परखा जा रहा है.
.
Tags: Amit shah, Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 19:08 IST
Source link