मध्यप्रदेश

Parents donated eyes of their only son | माता पिता ने की इकलौते बेटे की आंखे दान: शाम को लोंडिग ने मार दी थी टक्कर,एक माह पहले ही हुई दो बहनों की शादी – Indore News

इंदौर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के रावजी बाजार में शनिवार शाम साढ़े छह बजे के लगभग साबुन का काम करने वाले दुकान संचालक की मौत हो गई। रात में परिवार को मौत की सूचना मिली तो एमवाय अस्पताल पहुंचे। परिवार के लोग मुस्कान ग्रुप से जुडें है। जिसमे माता पिता ने उनकी आंखे दान कर दी। रविवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक लोहा मंडी ब्रिज पर शाम करीब साढे छह बजे के लगभग ट्रांसपोर्ट से बिल्टी लेकर आ रहे राहुल(28) पुत्र हरीख बखानी को एक लोडिंग गाड़ी ने टक्कर मार दी। राहुल की एक्टिवा जब सड़क पर गिर गई तो गाड़ी का पहिया उनके उपर से निकल गया। इस दौरान राहुल की स्पॉट पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोड़िग वाहन ओर एक्टिवा को थाने लेकर आ गई। इधर राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया।
माता पिता ने की इकलौते बेटे की आंखे दान
राहुल के परिवार की रानीपुरा में साबुन की दुकान है। वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे है। परिवार में दो बड़ी बहनें है। जिनकी पिछले माह ही मुंबई ओर इंदौर में ही शादी हो गई। राहुल अपने माता पिता ओर दादा,दादी का इकलौता सहारा था। राहुल का परिवार भी मुस्कान फांउडेशन ग्रुप से जुडा था। उनके रिश्तेदार जीतू बखानी ने रात में परिवार से बात की। जिसके बाद राहुल की आंखे दान करने का फैसला किया गया। रात में डॉक्टरो की टीम को भेजकर उनकी आंखे डोनेट कराई गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!