स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final 2023: ‘पिछली बार टूट गया था सपना, ये मेरा वर्ल्ड कप फाइनल है’, मैच से पहले लायन का जोश हाई | Nathan Lyon set to complete 500 Test wickets of WTC 2023 decider against India

Nathan Lyon on WTC final 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑफ स्पिनर नाथन लायन से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
WTC Final 2023


WTC
Final
2023
india
vs
australia:

भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
फाइनल
मैच
का
इंतजार
खिलाड़ियों
को
भी
बेसब्री
से
है।
दोनों
देशों
के
खिलाड़ी
इस
मुकाबले
में
अपनी
छाप
छोड़ने
को
बेकरार
है।
भारत
के
खिलाफ
ऑस्ट्रेलिया
ऑफ
स्पिनर
नाथन
लायन
रिकॉर्ड
शानदार
रहा
है।
वह
फाइनल
में
भी
अपना
दबदबा
बनाना
चाहेंगे।


नाथन
लायन
से
सावधान:

इस
साल
फरवरी
में
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
लायन
विराट
कोहली
का
विकेट
लेने
में
सफल
नहीं
रहे
थे।
लेकिन
उन्होंने
अब
तक
कोहली
को
सात
बार
आउट
करने
का
रिकॉर्ड
बनाया
है।
लायन
ने
कोहली
को
साल
2013
में
3
बार,
साल
2104
में
एक
बार,
साल
2017
में
एक
बार
और
साल
2018
में
दो
बार
आउट
किया
है।
कोहली
को
फाइनल
मैच
में
लायन
से
सावधान
रहना
होगा।


ये
मेरा
वर्ल्ड
कप
फाइनल
है:

फाइनल
से
पहले
नाथन
लायन
पूरी
तरह
से
तैयार
हैं।
वह
फाइनल
से
पहले
साफ
कर
चुके
हैं
कि
यह
वर्ल्ड
कप
फाइनल
उनका
है।
ऑस्ट्रेलिया
को
2019
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
सेमीफाइनल
में
इंग्लैंड
से
हार
झेलनी
पड़ी
थी।
लाय़न
ने
कहा
कि
हम
उस
हार
को
भुला
नहीं
पाए
हैं
और
इस
टेस्ट
चैंपियनशिप
को
भी
वर्ल्ड
कप
फाइनल
की
तरह
देख
रहे
हैं।
ये
मेरा
वर्ल्ड
कप
फाइनल
है।


बेहतर
होने
की
है
भूख
:
ईएसपीएन
क्रिकइंफो
से
बात
करते
हुए
लायन
ने
कहा
कि
बेहतर
होने
की
भूख
मेरे
अंदर
है।
मैंने
क्रिकेट
के
इस
खेल
को
कभी
नहीं
जीता
है
और
कभी
भी
नहीं
जीतूंगा।
मुझे
लगता
है
कि
मैं
सीखना
जारी
रख
सकता
हूं
और
बेहतर
करने
की
कोशिश
कर
सकता
हूं।
मुझे
लगता
है
मेरे
पास
अभी
भी
ऑस्ट्रेलिया
को
देने
के
लिए
काफी
कुछ
है।

WTC FINAL : क्या टीम इंडिया के 'पुराने चावल' लगाएंगे जीत का 'भोग' ?WTC
FINAL
:
क्या
टीम
इंडिया
के
‘पुराने
चावल’
लगाएंगे
जीत
का
‘भोग’
?


नाथन
लाय़न
ने
कही
बड़ी
बात:

नाथन
लाय़न
ने
साल
2019
के
वनडे
वर्ल्ड
कप
को
याद
कर
कहा
कि
इंग्लैंड
से
मिली
हार
के
बाद
ऐसा
लगा
कि
वर्ल्ड
कप
का
सपना
शायद
टूट
गया।
लेकिन
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
हम
उसी
गलती
को
सुधारना
चाहते
हैं।
हम
इस
मैच
को
जीतने
के
लिए
अपना
शत
प्रतिशत
देने
का
काम
करेंगे।

Recommended
Video

WTC
2023:
Team
India
के
खिलाड़ियों
ने
Practice
से
निकाला
समय,
सड़कों
पर
की
मस्ती
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Nathan Lyon set to complete 500 Test wickets of WTC 2023 decider against India


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!