राजस्थान में कोहरे ने बढ़ाया दायरा, करौली में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें अपने जिले का हाल

हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
राज्य के अधिकांश इलाकों में छाया कोहरा
जयपुर. राजस्थान में मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार एक दिन पहले शनिवार को राज्य का मौसम शुष्क रहा, लेकिन कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. धौलपुर में रविवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. लोग दिन के समय भी सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन चलाते हुए नजर आ रहे थे. दिल्ली- मुबई हाईवे पर 30 मीटर से ज्यादा दूरी की वस्तुएं दिखाई नहीं दे रहीं थीं. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
वहीं करौली शहर में घने कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर मात्र 15 से 20 मीटर तक रह गया है. सड़क पर चलने वाले राहगीर और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शेखावटी इलाके में भी घना कोहरा छाने की वजह से सीकर में तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. सर्दी से बचने के लिए लोग रविवार को अपने घरों में ही दुबके रहे. वहीं झुंझुनूं जिले के ग्रामीण इलाकों में भी घने कोहरे की वजह जनजीवन प्रभावित रहा है.
भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में यातायात प्रभावित
घने कोहरे की वजह से भरतपुर इलाके का भी हाल भी बेहाल है. शहर की विजिबिलिटी स्तर काफी नीचे चला गया है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलग- अलग प्रकार के तरीके अपना रहे हैं. इस सीजन में पहली बार इलाके के मौसम में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. चित्तौड़गढ़ भी कोहरे के आगोश में है. जिले में 10 दिन बाद आज सुबह फिर से कोहरा छाया. सड़क पर विजिबिलिटी कम होने से रेल व बस यातायात प्रभावित हुआ है.
फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री
मौसम विभाग के मुताबिक फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री रहा है. जबकि चूरू का तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री रहा है. वहीं बाड़मेर का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री और जोधपुर शहर का 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
.
Tags: Change in weather, IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 16:54 IST
Source link