Plantation in SDM office premises | करुणा इंटरनेशनल ने दो दर्जन से अधिक पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बालाघाट43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही करुणा इंटरनेशनल ने श्रेयांश वैद्य के संयोजन में एसडीएम कार्यालय परिसर में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता और एसडीएम गोपाल सोनी की मौजूदगी में विभिन्न प्रजाति के 2 दर्जन पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
करुणा इंटरनेशनल के पर्यावरण संरक्षण को लेकर की गई इस पहल का कलेक्टर मिश्रा ने स्वागत कर इसे प्रेरणादायी पहल बताकर सभी सदस्यों को पौधारोपण के लिए बधाई दी। इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी ने भी करुणा इंटरनेशनल के युवाओं की हौंसला अफजाई की।
पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक श्रेयांश वैद्य ने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग में पर्यावरण संरक्षण समय की आवश्यकता है, क्योंकि पर्यावरण अच्छा है तो मानव जीवन सुरक्षित है। पेड़ है तो मानव है। भावी पीढ़ी को एक अच्छा और बेहतर कल मिल।सके, यही भाव से हमने इस दिशा में पहल की है।
करुणा इंटरनेशनल लगाए गए पौधो का संरक्षण भी करेगा। इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र कुचेरिया, सचिव पलाश जैन, कोषाध्यक्ष विशाल बोथरा, शुभम चौरडिया, अतीत वैध, सम्यक जैन, प्रखर जैन, मयंक नाहर, अनुरोध नाहटा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।





Source link