हवा से बिजली बनाने वाली कंपनी के शेयर में खूब दौड़ रहा तेजी का करंट, 3 साल में 10 गुना बढ़ाया पैसा

हाइलाइट्स
कंपनी ने राइट इश्यू के जरिए 300 करोड़ जुटाने का किया है ऐलान.
LIC के पास ओरियंट पावर में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
तीन साल पहले ओरियंट पावर का शेयर था 2.26 रुपये का.
Multibagger Shares: दुनिया में रिन्यूएबल्स एनर्जी की मांग लगातार बढ़ रही है. यही वजह से है कि इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है. कारोबार में उछाल का असर इन कंपनियों के शेयरों पर भी देखा जा रहा है. भारत में टाटा पावर और सुजलॉन एनर्जी इस सेक्टर के बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन, अब एक स्मॉल कैप कंपनी, ओरियंट ग्रीन पावर (Orient Green Power) भी अच्छी-खासी तरक्की कर रही है. कंपनी के स्टॉक में भी अच्छी तेजी आ रही है. तीन साल में ओरियंट ग्रीन पावर के शेयरों में 1,000 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं साल 2023 में भी यह मल्टीबैगर स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा उछला है.
ओरियंट ग्रीन पावर स्टॉक इन दिनों अपने राइट इश्यू का साइज बढ़ाने को लेकर फोकस हैं. कंपनी बोर्ड ने सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ ही राइट इश्यू के जरिए 225 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी. अब इस राइट इश्यू को 250 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. ओरियंट ग्रीन पावर के शेयर पिछले कारोबारी सत्र में एनएसई पर 22.30 रुपये के भाव पर बंद हुए.
एलआईसी ने भी किया है निवेश
ओरियंट ग्रीन पावर उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी निवेश कर रखा है. ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, LIC के पास कंपनी में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 32.48 है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास 63.96 हिस्सेदारी है.
कभी था पेनी स्टॉक
पिछले 3 साल में ओरियंट ग्रीन पावर के स्टॉक ने निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. इस अवधि में यह स्टॉक 1,000 फीसदी उछल चुका है. 28 दिसंबर, 2020 को इस शेयर का भाव मात्र 2.26 रुपये था, जो अब बढ़कर 22.30 रुपये हो चुका है. उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और आज तक निवेशित रहा है, तो अब उसके निवेश की वैल्यू 10 लाख रुपये हो चुकी है.
साल 2023 में भी इस शेयर ने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं. सालभर में यह शेयर 121 फीसदी उछला है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 12 फीसदी का उछाल आया है तो पिछले 6 महीने में ओरिएंट पावर के शेयर ने 115 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 20:23 IST
Source link