मध्यप्रदेश
Fraud case registered against former MLA’s brother | पूर्व विधायक के भाई पर फ्रॉड का मामला दर्ज: आदिवासी महिला सरपंच से काम दिलाने के नाम पर 2 लाख लिए; पहले ही स्वीकृत हो चुका था वह काम

गुना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चांचौड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जिले के चांचौड़ा इलाके में एक सरपंच और एक सरपंच प्रतिनिधि पर FIR दर्ज की गई है। दोनों पर एक आदिवासी महिला सरपंच से विकास कार्य दिलाने के लिए पैसे ऐंठने का आरोप है। महिला सरपंच को काम दिलाने के बहाने दो लाख रुपये ले लिए। जिस काम को दिलवाने की बात कही, वह तो पिछले सरपंच के कार्यकाल में ही स्वीकृत हो चुका था। पुलिस ने दोनों पर धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज की है। इस मामले में सरपंच पूर्व विधायक का भाई बताया जा रहा है।
दरअसल, चांचौड़ा इलाके की मोरिया खेड़ी पंचायत की सरपंच
Source link