Car Caught Fire With Explosion In Chhatarpur Bijawar – Amar Ujala Hindi News Live

आग के बाद तबाह हुई कार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
छतरपुर जिले के बिजावर में कार (मारुति वैन) में आग लगने के साथ जोरदार धमाका भी हुआ। घटन के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग यहां-वहां भागने लगे, इस आग में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना जिले के बिजावर नगर के लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पास की है जहां कार में आग लगने के साथ जोरदार धमाका/विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के साथ भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस आगजनी में वाहन तो जलकर पूरी तरह खाक हो गया गनीमत रही कि किसी की जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है। वहीं थाना पुलिस घटना और मामले की जांच में जुट गई है।
Source link