मध्यप्रदेश
List of new beneficiaries deprived of Ayushman card released, 21 camps organized in villages and cities | आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे नए हितग्राहियों की सूची जारी, गांव-शहर में लगे 21 शिविर

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- List Of New Beneficiaries Deprived Of Ayushman Card Released, 21 Camps Organized In Villages And Cities
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों की नई सूची बनाई गई है, जिसके तहत शहरों और गांवों में शिविर के माध्यम से सूची में शामिल हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाना शुरू हो गए हैं। अब तक जिले में कुल पात्र हितग्राहियों की संख्या करीब 10 लाख 91 हजार रही है, जिसमें से करीब 9 लाख 87 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अब तक जारी कर दिए गए हैं। बाकी बचे हितग्राहियों की सूची भी तय कर दी गई है और अब उसके अनुसार आशा कार्यकर्ताओं की मदद से छूटे हुए हितग्राहियों के कार्ड नए जरिए से बनाना शुरू किए गए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रदेश में उज्जैन जिले
Source link