Indore Bus operators given three days’ time | बस ऑपरेटर्स को दी तीन दिन की मोहलत: लम्बी दूरी की बसों का शहर में संचालन नहीं करें; ऑफिस शिफ्ट करने में जुटे ट्रेवल्स संचालक – Indore News

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा शहर के मध्य से संचालित होने वाली ट्रेवल्स की बसों को शहर की सीमा से बाहर करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन ने बस ऑपरेटर्स को एक माह का समय भी दिया था। समय खत्म होने के बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर
.
इन सभी बस संचालकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर हुए 3 दिन की मोहलत मांगी है। उनका कहना है कि उनके आफिस को खोलने की अनुमति दी जाए ताकि वे तीन दिनों में अपना सामान शहर के बाहर शिफ्ट कर सके। ट्रेवल्स संचालकों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के बाद कलेक्टर ने उन्हें तीन दिन की मोहलत दे दी है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अगर तीन दिनों में बस ऑपरेटर्स ने अपना सामान शिफ्ट नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और हादसों को रोकने के लिए लम्बी दूरी की बसों को बाहर से संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा शहर के बाहर तीन बस स्टैंड भी बनाए हैं।
Source link