जंतर-मंतर पर फिर से बैठने जा रहे हैं पहलवान, बजरंग पूनिया ने बताया 4 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस | Bajrang Punia reveals Wrestlers are going to sit again at Jantar Mantar, press conference will be held at 4 PM on matter with WFI

जनवरी में जंतर मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से असंतुष्ट भारतीय पहलवान एक बार फिर से उसी जगह पर शाम 4 बजे इकट्ठे हो रहे हैं जहां वे इस मामले पर आगे की जानकारी देंगे।
More Sports
oi-Antriksh Singh

भारत
के
दिग्गज
रेसलर
और
ओलंपिक
गोल्ड
मेडलिस्ट
बजरंग
पुनिया
ने
रविवार
को
बताया
कि
रेसलर्स
आज
दिल्ली
के
जंतर
मंतर
में
एक
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
करेंगे
जहां
वह
रेसलिंग
फेडरेशन
ऑफ
इंडिया
(WFI)
के
साथ
अपने
विवाद
की
कानूनी
प्रोसेस
पर
जानकारी
देंगे।
पहलवानों
का
कहना
है
कि
WFI
चीफ
बृजभूषण
ने
महिला
पहलवानों
का
यौन
शोषण
किया
है
और
वह
रेसलरों
के
साथ
अच्छे
से
पेश
नहीं
आते
हैं।
पुनिया
के
अलावा
टॉप
के
भारतीय
पहलवानों
में
विनेश
फोगाट,
रवि
दहिया
और
साक्षी
मलिक
भी
इस
साल
जंतर
मंतर
में
हुए
विरोध
प्रदर्शन
में
शामिल
हुए
थे।
पुनिया
ने
एएनआई
से
बात
करते
हुए
कहा
कि,
हम
4:00
बजे
जंतर-मंतर
में
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
करने
जा
रहे
हैं।
हम
लीगल
प्रोसेस
से
गुजर
चुके
हैं
और
इसके
बारे
में
जानकारी
देंगे।
बता
दें
जनवरी
में
पहलवानों
के
विरोध
प्रदर्शन
के
बाद
यूनियन
मिनिस्ट्री
ऑफ
यूथ
अफेयर्स
एंड
स्पोर्ट्स
ने
एक
‘ओवरसाइट
कमेटी’
के
गठन
की
घोषणा
की
थी
जो
WFI
और
उसके
चीज
चीफ
ब्रिज
भूषण
शरण
सिंह
और
बाकी
कोचों
के
ऊपर
लगे
आरोपों
की
जांच
करेगी।
कमेटी
को
जिम्मेदारी
दी
गई
थी
कि
वे
इस
मामले
की
रिपोर्ट
मिनिस्ट्री
को
करेंगे।
ओलंपिक
पदक
विजेता
मैरी
कॉम
के
नेतृत्व
में
इस
कमेटी
में
पूर्व
पहलवान
योगेश्वर
दत्त,
पूर्व
शटलर
तृप्ति
मुर्गुंडे,
SAI
सदस्य
राधिका
श्रीमन,
टारगेट
ओलंपिक
पोडियम
प्लान
के
पूर्व
सीईओ
राजेश
राजगोपालन,
और
CWG
स्वर्ण
पदक
विजेता
बबीता
फोगट
हैं।
Delhi
|
“We
have
just
one
issue.
The
reason
for
the
protest
is
that
nothing
has
been
done
so
far…We
are
here
to
save
wrestling.
We
will
sit
at
4
pm
and
talk,”
says
Wrestler
Bajrang
Punia
as
he
and
several
other
wrestlers
head
to
Jantar
Mantar.“Yes,
absolutely
–
at
Connaught…
pic.twitter.com/4aDEx3t2Rc—
ANI
(@ANI)
April
23,
2023
लेकिन
इससे
पहले
अप्रैल
में,
पुनिया
ने
कहा
था
कि
वे
इस
मामले
में
अब
कोर्ट
ही
जाएंगे
क्योंकि
कमेटी
की
रिपोर्ट
पर
भरोसा
नहीं
किया
जा
सकता।
पुनिया
ने
बताया
कि
पढ़ने
में
आया
है
कि
एक
सदस्य
इस
रिपोर्ट
से
संतुष्ट
नहीं
था
फिर
भी
उसकी
सहमति
के
बगैर
ही
इस
रिपोर्ट
पर
साइन
कर
दिए
गए
और
रिपोर्ट
में
सरकार
को
ही
सही
दिखाया
गया
है।
उन्होंने
एएनआई
से
कहा,
“हमें
यह
भी
नहीं
बताया
गया
कि
रिपोर्ट
मंत्रालय
को
सौंप
दी
गई
है।”
English summary
Bajrang Punia reveals Wrestlers are going to sit again at Jantar Mantar, press conference will be held at 4 PM on matter with WFI