Chhatarpur:ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, गृह ग्राम लड़वारी में होगा अंतिम संस्कार – Chhatarpur: Head Constable Died In A Road Accident While On Duty, Last Rites Will Be Held In His Home Village

प्रधान आरक्षक भानु प्रताप सिंह लोधी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर जिले के मातगुवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक भानु प्रताप सिंह लोधी (लड़वारी) सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार उनके गृह जिले टीकमगढ़ के ग्राम लड़वारी में किया जाएगा।
मातगुवां थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव के मुताबिक 45 साल के भानुप्रताप लोधी मातगुवां थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। उन्हें पुलिस में कार्य करते हुए 19 साल हो गए थे। वे शुक्रवार देर रात 12 बजे मातगुवां थाना क्षेत्र के रगोली गांव से थाना मातगुवां की ओर आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन से हादसे का शिकार हो गए। घटना तड़के सुबह 3 से 4 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। थाना पुलिस को घटना की जानकारी सुबह प्राप्त हुई, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पोस्टमार्टम कराकर थाना पुलिस उनके गृह जिले टीकमगढ़ के लड़वारी गांव ले जाया गया। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हाल ही में वे मातगुवां थाना में प्रधान आरक्षक रहते हुए मातगुवां बीट प्रभारी पर पदस्थ थे और हाल ही में छतरपुर सिविल लाइन थाना के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में परिवार सहित निवास करते थे।
Source link