मध्यप्रदेश
Annual Sports Festival at St. Mary’s Champion School, Indore | इंदौर के सेंट मेरी चैंपियन स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव: विभिन्न खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन, विजेता स्टूडेंट्स को किया पुरस्कृत

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास है। इस भाव को सार्थक करते हुए सेंट मेरी चैंपियन हा.से. स्कूल नावदापंथ में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल डायरेक्टर एस.एल.स्वामी व प्रिंसिपल ईसाबेल स्वामी को परेड द्वारा सलामी देकर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिताओं की शुभारंभ किया।

स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल स्टूडेंट्स।

खेल महोत्सव की शुरुआत के दौरान झंडा वंदन किया गया।

वालीबॉल खेलते स्टूडेंट्स।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
Source link