देश/विदेश

300 साल पहले डूबे जहाज पर लदा था अरबों डॉलर का माल, अब खजाना खोजने में जुटा ये देश

हाइलाइट्स

1708 में डूबे जहाज गैलियन सैन जोस के मलबे से अरबों डॉलर का खजाना निकालने की कोशिश.
जहाज पर डूबने के वक्त अरबों डॉलर का माल लदा हुआ था.
इस जहाज पर अमेरिका, कोलंबिया और स्पेन अपना-अपना दावा करते रहे हैं.

बोगोटा. कोलंबिया (Colombia) की सरकार सन् 1708 में एक जंग के दौरान गहरे समंदर में डूबने वाले जहाज गैलियन सैन जोस (Galleon San Jose) के मलबे से अरबों डॉलर का खजाना निकालने की कोशिश करेगी. माना जाता है कि इस जहाज पर डूबने के वक्त अरबों डॉलर का माल लदा हुआ था. करीब 300 साल पुराने जहाज के इस मलबे पर मालिकाना हक को लेकर काफी विवाद रहा है. इस जहाज पर अमेरिका, कोलंबिया और स्पेन अपना-अपना दावा करते रहे हैं. यह एक पुरातात्विक और आर्थिक खजाना दोनों है.

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया के संस्कृति मंत्री जुआन डेविड कोरिया ने कहा कि कैरेबियन समुद्र में जहाज से खजाना निकालने की पहली कोशिश अप्रैल और मई के बीच की जाएगी. बहरहाल कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के साथ बैठक के बाद मंत्री कोरिया ने कहा कि यह एक पुरातात्विक मलबा है, कोई खजाना नहीं. यह हमारे लिए पानी के नीचे पुरातात्विक अनुसंधान में सबसे आगे रहने वाला देश बनने का एक मौका है. यह माना जाता है कि इस डूबे हुए जहाज में स्पेन के कब्जे वाले उपनिवेशों के 1.1 करोड़ के सोने और चांदी के सिक्के, पन्ने और अन्य कीमती सामान लदे थे. जिनकी कीमत मिलने पर अब अरबों डॉलर हो सकती है.

कोलंबिया के मंत्री कोरिया ने कहा कि डूबे जहाज के मलबे से खजाने को निकालने के लिए रोबोटिक या सबमर्सिबल का इस्तेमाल किया जाएगा. खजाने को जांच के लिए सबसे पहले नौसेना के जहाज पर ले जाया जाएगा. गौरतलब है कि सैन जोस गैलियन करीब 300 साल से भी अधिक पहले ब्रिटिश जहाजों के साथ हुई जंग में डूब गया था. 2018 में भी कोलंबिया की सरकार ने जहाज से कीमती सामान निकालने की कोशिश की थी. बहरहाल 2018 में संयुक्त राष्ट्र सांस्कृतिक एजेंसी ने कोलंबिया से जहाज के मलबे से खजाना नहीं निकालने की अपील की थी.

काले बाल और भूरी आंखें… बस यही है पहचान, इस भारतीय लड़की को ढूंढ रही है FBI, पता बताने वाला हो जाएगा मालामाल

पानी के भीतर सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने वाले यूनेस्को की एक विशेषज्ञ संस्था ने कोलंबिया को एक पत्र भेजकर इस पर चिंता जाहिर की थी. इस मलबे की खोज तीन साल पहले विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने की थी. इसकी सटीक जगह एक सरकारी रहस्य है. जहाज कैरेबियन सागर में कार्टाजेना के दक्षिण में कोलंबिया के बारू प्रायद्वीप के विस्तृत इलाके में कहीं डूबा था. तीन डेक वाला सैन जोस कथित तौर पर 150 फीट (45 मीटर) लंबा, 45 फीट (14 मीटर) की बीम और 64 तोपों से लैस था.

Tags: Colombia News, Gold, Silver price, Spain


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!