छप्परफाड़ GMP, 13 गुना भरा IPO, पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, कम-से-कम लगाने होंगे इतने रुपये

हाइलाइट्स
आजाद इंजीनियरिंग जटिल इंजीनियर्ड फोर्ज्ड और मशीनीकृत घटकों का निर्माण करती है.
कंपनी के ग्राहकों में बोइंग, जीई, मिस्तुबिशी, सीमन्स एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
आजाद इंजीनियरिंग IPO का प्राइस बैंड ₹499-₹524 फिक्स किया गया है.
Azad Engineering IPO: टर्बाइन और एयरोस्पेस पार्ट्स बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली इस कंपनी आईपीओ 20 दिसंबर को खुला था. इश्यू आज बंद होगा. यानी आज इस आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी दिन है. आज यानी शुक्रवार को सुबह 10:55 बजे तक आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ 13.70 गुना भर चुका था. ग्रे मार्केट में भी इश्यू के अनलिस्टेड शेयर 445 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ की जीएमपी में लगातार उछाल आ रहा है.
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित भाग 13.73 गुना तो नॉन इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर (NII) का हिस्सा 29.56 गुना भर चुका है. इसी तरह क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.56 गुना भर चुका है. आज़ाद इंजीनियरिंग के IPO का साइज़ 740 करोड़ रुपये है. इसमें 240 करोड़ रुपयों के फ्रेश शेयर इश्यू होंगे, जबकि 500 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे.
Azad Engineering IPO डिटेल्स
आजाद इंजीनियरिंग के 740 करोड़ रुपये के लिए ₹499-₹524 का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 28 शेयर हैं. इसका मतलब है कि खुदरा निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 15,512 रुपये कम से कम लगाने होंगे. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और शेयर बाजार में लिस्टिंग 28 दिसंबर को हो सकती है.
ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम
आज़ाद इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में लगातार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ वॉच के अनुसार, 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में जीएमपी 400 रुपये था, जो अब बढ़कर 445 रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 85 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया है पैसा
आजाद इंजीनियरिंग में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पैसा लगाया है. मास्टर ब्लास्टर ने मई 2023 में ही आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया था. हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में कितना निवेश किया है, इसका खुलासा न तेंदुलकर ने किया है और न ही आजाद इंजीनियरिंग ने.
कंपनी प्रोफाइल
आज़ाद इंजीनियरिंग एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, और ऑयल एंड इंडस्ट्रीज़ के अपने क्लाइंट्स के लिए ओरिजिनल इक्यूपमेंट्स बनाती है. कंपनी जटिल इंजीनियर्ड फोर्ज्ड और मशीनीकृत घटकों का निर्माण करती है. कंपनी के ग्राहकों में बोइंग, जीई, मिस्तुबिशी, सीमन्स एनर्जी, हनीवेल, जीई एयरोस्पेस, हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स (HAL), और टाटा जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. जहां तक कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात है तो आजाद इंजीनियरिंग का रेवेन्यु वित्त वर्ष 2022-23 में 251.7 करोड़ रुपये हो गया. यह वित्त वर्ष 2019-20 में यह 124 करोड़ रुपये था.
.
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 12:00 IST
Source link