Sagar’s famous Jaggu murder case completes one year today | सागर के बहुचर्चित जग्गू हत्याकांड को आज एक साल पूरा: BJP से निष्कासित नेता मिश्रीचंद गुप्ता फरार, लोकेशन ट्रेस करने में मुखबिर तंत्र और साइबर सेल फेल

सागर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक जगदीश यादव। दूसरे फोटो में फरार आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता।
चुनावी रंजिश में युवक की सागर के बीच चौराहे पर थार कार से कुचलकर हत्या करने के बहुचर्चित सनसनीखेज हत्याकांड को आज एक साल पूरा हो गया है। लेकिन हत्याकांड में शामिल भाजपा से निष्कासित नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार है। जिसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र, साइबर सेल और स्पेशल टीम बनाकर लगाई थी। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मकरोनिया पुलिस ने फरार आरोपी मिश्रीचंद की फोटो अपनी गुंडा लिस्ट में थाने में लगा रखी है। खास बात यह है कि इस बीच पुलिस ने अभियान चलाकर कई वर्षों से फरार वारंटियों समेत अन्य आरोपियों को धरदबोचा। लेकिन हत्या के आरोप में फरार मिश्रीचंद तक नहीं पहुंच पाई जो शहर में चर्चा का विषय है।
दरअसल, चुनावी रंजिश के चलते 22 दिसंबर 2022 की रात हुए विवाद
Source link