Death of elderly woman turned out to be murder | बुजुर्ग महिला की मौत निकली हत्या: रिश्तेदारो पर केस,दोनो गिरफ्तार

इंदौर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के किशनगंज में एक माह पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दो रिश्तेदार महिला और युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनो ने मारपीट की।। पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है। किशनगंज पुलिस के मुताबिक घटना 24 नवबंर की है। पुलिस ने 64 साल की बुजुर्ग महिला रेवती पति बंशलीला लिल्लौरे की मौत के मामले में राजेन्द्र लिल्लौरे ओर रेखा लिल्लौरे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज का केस दर्ज किया है। बुजुर्ग महिला रेवती बाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की बात सामने आई। जिसमें राजेन्द्र ओर रेखा से पूछताछ की तो पता चला कि राजेन्द्र ने क्रिकेट के बेट ओर साइकिल के पंप वही रेखा ने पाईप से रेवती बाइ के साथ मारपीट की। जिसमें उसे सिर,हाथ ओर पैर में चोटे आई। इस मामले में पुलिस ने पहले पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट में पूरी बात का खुलासा हुआ।
Source link