मुनिश्री विनम्र सागर जी के सानिध्य में भव्य 72 मंडलीय समोशरण शरण विधान “यूथ फेस्टिवल” हुआ शुरू
Arvind Jain

खजुराहो। खजुराहो के स्वर्णोदय तीर्थ क्षेत्र की पावन धरा पर प्रथम बार परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से उनके परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में 72 मंडलीय समोशरण शरण विधान “यूथ फेस्टिवल” दिनांक 29 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर आज मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज द्वारा पत्रकारो को बताया कि 5 दिवसीय कार्यक्रम में यह विधान उन लोगों के लिए प्रार्थना है जो हमारे राष्ट्र की रक्षा करने के लिए माइनस 30 डिग्री टेंपरेचर पर बैठकर जो सैनिक बर्फ की चादर और कंबल ओढ़ कर देश की सुरक्षा कर रहे हैं उनकी रक्षा होती रहे उनके परिवार की रक्षा होती रहे उनके बच्चे सुरक्षित रहे उनके लिए यह विधान आयोजित किया गया है देश में कोरोना ना आए पूरे देश के अंदर लंपी वायरस खत्म हो और गौमाता सुरक्षित रहें ऐसे पवित्रतम उद्देश्यों को लेकर के यह विधान आयोजित किया जा रहा है साथ ही तीर्थों की सुरक्षा बनी रहे। देशभर से जैन धर्मावलंबी नव वर्ष के उपलक्ष में खजुराहो में इस विधान में सम्मिलित होने आ रहे हैं। खजुराहोवासियों से भी अनुरोध है कि वह भी आएं और धार्मिक अनुष्ठान का लाभ लें…
यह धार्मिक आयोजन बाल ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के प्रतिष्ठा आचार्य में आयोजन हो रहा है इस आयोजन में अनोखी बात यह है कि पहली बार 72 मंडल के समवशरण की रचना की गई है तकरीबन 20000 वर्ग फुट से ज्यादा एरिया में इन मंडलों का आयोजन हुआ है जहां पर 72 इंद्र विशेष एवं 200 साधारण इंद्र प्रतिदिन धार्मिक भक्ति पूजन अभिषेक करते हैं।
कार्यक्रम के पहले दिन रात्रि 9 बजे अलका जैन खजुराहो ने फोल्क डांस, खुशी जैन चंद्रनगर ने क्लासिकल डांस और दीपिका जैन इंदौर ने णमोकार डांस की प्रस्तुति दी। आयोजन के दूसरे दिन यानि कि आज 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सीए पियूष जैन के द्वारा फाइनेंशियल स्किल, अलका जैन इंदौर एचओडी हिंदी विभाग के द्वारा कम्यूनिकेशन स्किल और डॉ. दीपक जैन इंदौर के द्वारा लाइफ स्क्लि पर व्याख्यान दिया जाएगा। तदुपरांत रात्रि 9 बजे बालक-बालिका मंडल बमीठा तथा महिला मंडल छतरपुर द्वारा ड्रामा की प्रस्तुति दी जाएगी। 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे इंजीनियर रमेश जैन सतना द्वारा मोटीवेशनल स्पीच, श्रीमती सरोज जैन द्वारा इंट्रोडक्टरी स्पीच तथा मुनिश्री विनम्र सागर द्वारा अमृतमयी दिव्य देशना दी जाएगी। 31 दिसंबर को रात्रिकालीन कार्यक्रम में अर्पिल जैन एंड पार्टी द्वारा गीत संध्या प्रस्तुत की जाएगी। 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे मुनिश्री ससंघ के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया है और 2 जनवरी को आयोजन का समापन होगा।