बाइक से घर जाने के लिए निकला था शिक्षक, मिट्टी का तेल डालकर जलाया | The teacher had set out to go home by bike, lit it by pouring kerosene

नरसिंहपुर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नरसिंहपुर जिले में नर्मदा के रिछावर रेत घाट के पास अधजली लाश मिली है। पहचान संतोष पिता हरी सिंह यादव 48 वर्ष के रूप में की हुई है, जो रिछावर के नागन टोला निवासी था। एकीकृत प्राथमिक शाला में पदस्थ था। घटना रविवार की रात की है, जिसकी सूचना पुलिस को रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम कोटवार से मिली। सुबह मौके पर फॉरेंसिंक की टीम के साथ पलोहाबड़ा पुलिस पहुंची।
पलोहाबड़ा थाना के एएसआइ अभयराज सिंह ठाकुर ने बताया कि संतोष रविवार की रात को बाइक से लौट कर नागनटोला जाने निकला था। संतोष के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। आशंका है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी हत्या की है। मिट्टी का तेल डालकर जलाया है। पुलिस का कहना है कि मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत की असली वजह क्या है।
पुलिस लगा रही है आरोपियों का पता
पुलिस का कहना है कि स्वजनों के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की टीम जांच करती रही। सोमवार की सुबह जैसे ही लोगों को शिक्षक की हत्या की जानकारी लगी, तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
Source link