मध्यप्रदेश
fish being sold in the open | खुले में बिक रही मछलियां: निवाड़ी में मंदिर के समीप लगी मांस की और शराब की दुकान

निवाड़ी1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा दिए गए आदेशों को निवाड़ी जिले में संचालित होने वाली कई दुकानों पर पालन नहीं हो रहा है। यहां मांस-मटन और मछली की कुछ दुकानें ऐसी हैं, जो मंदिरों के पास लगी हैं। कई दुकानों को कवर नहीं किया गया है। खुले में मांस मटन बेचा जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुले में मांस मटन व मछली के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है, बावजूद इसके निवाड़ी में उनके आदेशों की अवहेलना की जा रही है।
पदभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले
Source link