मध्यप्रदेश

Collector said- behave friendly with tourists coming to Gwalior | स्वदेश दर्शन 2.0 प्रोजेक्ट: कलेक्टर बोले-ग्वालियर आने वाले पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करें

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने कलेक्टर ने की बात

  • होटल व ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की बैठक हुई

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में आने वाले पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। साथ ही उन्हें शहर की ऐतिहासिकता और पर्यटन स्थलों से भी परिचित कराएं, जिससे ग्वालियर शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिले। यह बात कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वदेश दर्शन 2.0 को लेकर हुई शहर के ट्रांसपोर्टर एवं होटल व्यवसाइयों की बैठक में कही। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करनेके लिए कहा है। बुधवार की देर शाम स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में होटल एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों से यह भी कहा गया कि वे अपने पंजीयन NIDHI PORTEL पर अवश्य कराएं। इससे देश–विदेश से आने वाले पर्यटकों को आपके संस्थान की जानकारी मिलेगी। जाहिर है सभी व्यवसाइयों को फायदा भी होगा। इस पोर्टल पर पंजीयन पूर्णत: नि:शुल्क है। पोर्टल पर ऑटो व टैक्सी इत्यादि का पंजीयन भी कराया जा सकता है। साथ ही होटल, होम स्टे व धर्मशाला इत्यादि का पंजीयन भी कराया जा सकता है। निधि पोर्टल पर पंजीयन में दिक्कत आने पर मोबाइल फोन नम्बर 9801227734 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस पी सिंह, स्वदेश दर्शन योजना के नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म के अधिकारी मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!