कबड्डी का महाकुंभ: 816 महिला खिलाड़ी दिखाएंगी अपने के खेल का हुनर, 21 से 25 दिसंबर तक होगा महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन

छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के तत्वावधान में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार 21 से 25 दिसंबर 23 तक आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन (वेस्ट जोन)महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शुभा तिवारी की अध्यक्षता, डी. आई. जी. श्री ललित शाक्यवार के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत ,छतरपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तपस्या परिहार तथा प्रति कुलपति डा डीपी शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल एवं संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डा बीपीएस गौर के संयोजन में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
खेल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन एवं सदस्य श्री एनके पटेल ने बताया कि पांच राज्यों से आने वाली 68 टीमों की महिला खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन हेतु यूनिवर्सिटी के हॉकी ग्राउंड में तीन मैदान बनाए गए हैं। पश्चिम क्षेत्र(वेस्ट जोन) अंतरविश्वविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता के इस महाकुंभ में राजस्थान,गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश ,इन पांच राज्यों की 68 टीमों की 816 महिला खिलाड़ी, 32 रेफरी,136 कोच तथा मैनेजर इस विशाल खेल महोत्सव में सहभागिता करेंगे। छतरपुर जिले के इतिहास में यह राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जो नगरवासियों के लिए गौरव की बात है।
ज्ञातव्य है कि वेस्ट जोन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के 18 विश्वविद्यालयों की टीम शामिल होंगी, जिनमें 216 खिलाड़ी, वही राजस्थान के 19 विश्वविद्यालयों की टीम जिनमें 228 खिलाड़ी होंगे वहीं गुजरात के 19 विश्वविद्यालयों की टीम शामिल होगी जिसमें कुल 228 खिलाड़ी, गोवा की एक टीम है जिसमें 12 खिलाडी , मध्य प्रदेश की 13 विश्वविद्यालयों की टीम मे 156 खिलाड़ी प्रतियोगिता मै हिस्सा लेंगे, साथ ही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की टीम भी सहभागिता करेगी।
संचालक शारीरिक शिक्षा प्रो बीपीएस गौर, क्रीड़ा प्रभारी डा एसके छारी, महिला कबड्डी प्रभारी डा कल्पना वैश्य एवं क्रीड़ाधिकारी डा अरविंद मेहलोनिया ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियो तथा नगरवासियों से कबड्डी की इस बड़ी खेल प्रतियोगिता में शानदार खेल का आनंद लेने का आव्हान किया है।