मध्यप्रदेश

Indore:इंदौर में यू ट्यूबर पर रेप का केस, तलाकशुदा युवती को दे रहा था शादी का झांसा – Indore: Rape Case Against Youtuber In Indore, He Was Luring A Divorced Girl With The Promise Of Marriage.


यू ट्यूबर राॅबिन जिंदल
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


तलाकशुदा युवती को शादी का झांसा देकर शोषण करने के मामले में चर्चित यू ट्यूबर राॅबिन जिंदल के खिलाफ पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है। राॅबिन का यूट्यूब पर ओए इंदौरी चैनल है और उसके हजारो फालोअर है।

एमआईजी पुलिस ने एक तलाकशुदा युवती की शिकायत पर राॅबिन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। युवती एक निजी कंपनी में काम करती है और राॅबिन उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था। जब युवती को पता चला कि राॅबिन की सगाई हो चुकी है और वह शादी करने वाला है तो उसने थाने में जाकर शिकायत कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

सालभर से टाल रहा था शादी

16 मार्च को युवती ने थाने में शिकायत की थी, इसके बाद ओए इंदौरी के नाम से यूट्यूब पर रील्स डालने वाला राॅबिन ने पीड़िता से मिन्नतें की और शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था।

युवती को सालभर से वह शादी की बात टाल रहा था और लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण भी कर रहा था। एक बार राजीनामा होने के बावजूद फिर मामला पुलिस तक पहुंचा तो युवती की शिकायत पर केस दर्ज हो गया। युवती एलआईजी क्षेत्र में किराए के फ्लैट में रहती है और राॅबिन का लगातार उसके फ्लैट पर आना जाना लगा रहता था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!