मध्यप्रदेश

Counting of votes will be done on June 4 | 4 जून को होगी मतगणना: कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, रायसेन के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ – Raisen News

विदिशा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 4 जून को रायसेन के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की जाएगी। जिला प्रशासन ने तैयारी के साथ सुरक्षा के इंतजाम किए है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होकर 4 तक पूरी होने की उम्मीद है। इससे पहले कलेक्टर अरविंद

.

मतगणना की तैयारी पूरी

कलेक्टर कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के विधानसभा उदयपुरा तथा संसदीय क्षेत्र विदिशा के विधानसभा भोजपुर, सांची तथा सिलवानी की मतगणना की जाएगी।

प्रत्येक विधानसभा की ईवीएम मतों की गणना के लिए 2-2 कक्ष निर्धारित किए गए हैं। उदयपुरा विधानसभा की मतगणना दो कक्षों में 21 टेबिलों पर की जाएगी गणना 15 राउण्ड में होगी। इसी प्रकार विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र भोजपुर की ईवीएम के मतों की गणना दो कक्षों में लगाई गई 21 टेबलों पर की जाएगी।

मतगणना के राउंड की संख्या 15 रहेगी। विधानसभा क्षेत्र सांची की ईवीएम मतों की गणना दो कक्षों में लगाई गई 21 टेबिलों पर की जाएगी गणना के राउण्ड की संख्या 16 रहेगी।

विधानसभा क्षेत्र सिलवानी की ईवीएम मतों की गणना दो कक्षों में लगाई गईं 18 टेबिलों पर की जाएगी तथा गणना के राउंड की संख्या 16 रहेगी।

डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस की गणना

कलेक्टर ने बताया कि संसदीय क्षेत्र विदिशा अंतर्गत विधानसभा सेगमेंट भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासोदा, बुधनी, इछावर तथा खातेगांव के डाक मतपत्रों तथा ईटीपीबीएस की मतगणना रिटर्निंग अधिकारी 18-विदिशा की टेबिल पर की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मतदानकर्मियों, होम वोटिंग तथा आवश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 6629 है। इसी प्रकार 30 मई तक प्राप्त ईटीपीबीएस की संख्या 590 है। डाक मतपत्र की मतगणना टेबिलों पर की जाएगी तथा ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए चार टेबिल रहेगीं।

एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रायसेन में आकस्मिक चिकित्सा के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ व आवश्यक उपकरणों सहित अस्थायी चिकित्सालय स्थापित कर 2 बिस्तर, 2 स्ट्रेचर व ऑक्सीजन सिलेंडर सहित चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई है।

मतगणना स्थल पर दो एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। मतगणना स्थल पर उपयुक्त स्थानों पर 6 फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध रहेंगी। मतगणना कक्षों में मतगणना स्टॉफ व मतगणना अभिकर्ताओं के लिए शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर पूर्व से ही तैनात है। जिसमें सबसे आंतरिक स्तर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, द्वितीय स्तर पर राज्य सशस्त्र बल व तृतीय स्तर पर जिला पुलिस बल तैनात है। मतगणना के दिन इस त्रि-स्तरीय सुरक्षा के अतिरिक्त 250 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिसमें 10 राजपत्रित पुलिस अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, तम्बाकू प्रतिबंधित रहेंगे

मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, र्स्माट वॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू व खाद्य पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। प्रवेश द्वार पर व्यक्ति इसकी सघन जांच की जाएगी।

अधिकृत प्रवेश पत्र पर ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना परिसर में अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना कक्षों में मतगणना स्टॉफ, मतगणना टेबिलवार नियुक्त मतगणना अभिकर्ता एवं निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति तथा निर्वाचन कर्तव्य में संलगन शासकीय सेवकों के अतिरिक्त किसी का भी प्रवेश पूर्णत वर्जित होगा।

मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था

विदिशा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था। जिसमें भाजपा से पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से प्रताप भानु शर्मा के चुनाव मैदान में थे। अब देखना यह होगा की जनता ने किस को अपना सांसद चुना है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!