कोरोना स्ट्रेन जेएन.1 से इंसानों को कितना खतरा है? WHO ने इसे बताया ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’

जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना के उप-स्वरूप जेएन.1 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है, लेकिन कहा है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है. जेएन.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के एक भाग के रूप में रुचि के एक प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया गया था.
डब्ल्यूएचओ ने कहा, “उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर, जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में कम माना गया है.” समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एजेंसी ने कहा कि मौजूदा टीके जेएन.1 और कोविड-19 वायरस के अन्य प्रसारित वेरिएंट से होने वाली गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करते हैं.
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सदस्य देशों से मजबूत निगरानी और अनुक्रम साझाकरण जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा था कि वायरस बदल रहा है और विकसित हो रहा है. विश्व स्वास्थ्य निकाय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “डॉ. मारिया वेन केरखोव श्वसन संबंधी बीमारियों #कोविड19 और जेएन.1 सबवेरिएंट में मौजूदा उछाल के बारे में बात करती हैं. WHO स्थिति का आकलन करना जारी रखे हुए है. इस छुट्टियों के मौसम में अपने परिवार और दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए डब्ल्यूएचओ की सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह का पालन करें.”
.
Tags: Coronavirus, COVID 19, WHO
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 23:03 IST
Source link