मध्यप्रदेश
Air balloon made emergency landing in the forest. Two tourists and operator safe: Hot air balloon took off from Kuno Forest Festival carrying tourists. | ऊंचाई पर रस्सी टूटने से अनियंत्रित हो गया था

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Air Balloon Made Emergency Landing In The Forest. Two Tourists And Operator Safe: Hot Air Balloon Took Off From Kuno Forest Festival Carrying Tourists.
शिवपुरी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल में आज (मंगलवार को) एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि यह हॉट एयर बैलून कूनो नेशनल पार्क में चल रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से उड़ा था, इसके बाद वह अनियंत्रित होकर छर्च थाना क्षेत्र के पारासरी के जंगल तक पहुंच गया। जहां हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक ऑपरेटर सवार थे, गनीमत रही कि तीनों सुरक्षित हैं।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट
Source link