मध्यप्रदेश
NAPA removed three fish selling shops | विक्रेता लाइसेंस के लिए कर रहे आवेदन, जल्द स्थान का होगा चयन

धार2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मांडू रोड पर मंगलवार दोपहर सड़क किनारे लगे मछली मार्केट पर नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की। बगैर लाइसेंस- अनुमति के यहां पर कुछ लोग दुकान लगाकर मछली विक्रय कर रहे थे। नपा अमले ने तीनों दुकानों को यहां से हटाया। विक्रेताओं को आगे से इस क्षेत्र में विक्रय नहीं करने की सलाह भी दी गई। कार्यवाही के दौरान नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
दरअसल, खुले में मांस विक्रय सहित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के
Source link