MP got angry on college principal | महाविद्यालय प्राचार्य पर सांसद हुई नाराज: बोलीं-जरा दिमाग रखो, पीएम ने ही दिया है एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

जरा दिमाग रखो थोड़ा, मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री की फोटो बीच में रखे। चूंकि प्रधानमंत्री जी ही ने इस कॉलेज को एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा दिलाए है। प्राचार्य को सख्त लहजे में यह हिदायत सांसद भारती पारधी ने उस वक्त दी, जब वह पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घ
.
यही नहीं बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी तस्वीर लगाने के निर्देश प्राचार्य को दिए। यहां वह प्राचार्य कक्ष देखकर अवाक रह गई। चूंकि प्राचार्य का ऑफिस एक कार्पोरेट ऑफिस की तरह नजर आ रहा था।
रविवार दोपहर 12 बजे शासकीय जटाशकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन होने पर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां कॉलेज परिसर के खुले मैदान में पंडाल बनाया गया था, लेकिन वह इतना कमजोर था कि हल्की बारिश और हवा में ही भरभराकर गिर गया।

हालांकि यह अच्छा रहा कि इस दौरान यहां कोई नहीं था। जिसके बाद पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन, कॉलेज के सभाहाल में किया गया। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में जनभागीदारी से छात्र-छात्राओं के लिए बस सुविधा, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र, विद्या वन की भी शुरुआत की गई।

इस दौरान सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, विधायक राजकुमार कर्राहे, गौरव पारधी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेरे, उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे, सांसद प्रतिनिधि रोमेश सोनवाने, विधायक प्रतिनिधि प्रतीक धुवारे, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल, उपस्थित थे।

स्टूडेंट लक्ष्य बनाकर करें तैयारी
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना, शासन की यह महत्वपूर्ण योजना को रविवार को 55 जिलों में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूर्ण करने में जीवन समर्पित करना चाहिए।

Source link