मध्यप्रदेश
Copy of order did not reach jail till night, students will be released today | रात तक जेल नहीं पहुची आदेश की कॉपी, आज रिहा होंगे छात्र

ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छात्र हिमांशु शर्मा और सुकृत
ग्वालियर में निजी विश्वविद्यालय के कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार जबरन ले जाने के मामले छात्र हिमांशु, सुकृत को सोमवार शाम को हाई कोर्ट ग्वालियर से जमानत मिल गई है। लेकिन रिहाई का आदेश कोर्ट से देरी से होने और समय पर जेल नहीं पहुंचने के कारण अब छात्रों की रिहाई मंगलवार को होगी। छात्रों को हाईकोर्ट ने यह रिहाई मामले की सुनवाई करते हुए सबूतों के आधार पर दी है। हाईकोर्ट ने यह कहा है कि छात्रों ने इमरजेंसी में कुलपति की जान बचाने के लिए जज की गाड़ी छीनकर ले गए थे न कि किसी क्राइम के लिए।
छात्रों की गिरफ्तारी के बाद अन्य छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
Source link