देश/विदेश

‘सिर्फ हिंदुओं का साथ दूंगा…’ मुसलमानों के धुर विरोधी गीर्ट वाइल्डर्स का चुनाव जीतने के बाद ऐलान, कहा- भारत से तो…

Dutch politician Geert Wilders: दक्षिणपंथी डच राजनेता गीर्ट वाइल्डर्स ने चुनाव में जीत के बाद समर्थकों को धन्यवाद दिया. रूढ़िवादी नेता ने यह भी आश्वासन दिया कि वह हमेशा उन हिंदुओं का साथ देंगे, जिन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश में धमकी दी गई या मारा गया है. विवादास्पद नेता इस्लाम के घोर विरोधी हैं. उन पर कई मौकों पर नफरत और भेदभाव भड़काने का आरोप लगा है.

वाइल्डर्स ने रविवार शाम को ट्वीट किया, “दुनिया भर से मेरे सभी दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे डच चुनाव जीतने पर बधाई दी. भारत से भी संदेश आए हैं, मैं हमेशा उन हिंदुओं का समर्थन करूंगा जिन पर बांग्लादेश, पाकिस्तान में केवल हिंदू होने के कारण हमला किया जाता है या मारने की धमकी दी जाती है या मुकदमा चलाया जाता है.”

‘अच्छा भाषण देती हो, कहीं चुनाव लड़ने का इरादा…’ PM मोदी ने महिला को दिया ऑफर, जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान

वाइल्डर्स की मुस्लिम विरोधी ‘फ्रीडम पार्टी’ पिछले महीने के अंत में हुए चुनावों में विजेता बनकर उभरी है, लेकिन गठबंधन के लिए संभावित सहयोगियों को मनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. पार्टी ऑफ फ्रीडम (PVV) के नेता मार्टिन बोस्मा को शुक्रवार को संसद के निचले सदन का अध्यक्ष चुना गया.

नीदरलैंड की राजनीतिक व्यवस्था को संभालने में कई प्रकार की कठिनाइयां हैं. रिपोर्टों की मानें तो वाइल्डर्स के पास अपने उनके कट्टरपंथी विचारों से असहज संभावित गठबंधन सहयोगियों का साथ पाने के लिए दो महीने से भी कम समय है. धुर दक्षिणपंथी फायरब्रांड नेता वाइल्डर्स चार-तरफा गठबंधन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं इसमें बीबीबी किसान पार्टी, केंद्र-दक्षिणपंथी वीवीडी लिबरल पार्टी और तीन महीने पुरानी न्यू सोशल कॉन्ट्रैक्ट पार्टी भी शामिल है.

धुर दक्षिणपंथी नेता ने बुधवार को कहा कि वह “सभी नीदरलैंडवासियों” के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और यह कहा कि उनकी प्रतिज्ञा है की कि उनकी नीतियां देश के संविधान का पालन करें. संसद में एक बहस के दौरान उन्होंने संभावित गठबंधन सहयोगियों के बीच उनकी इस्लाम विरोधी बयानबाजी और मस्जिदों, इस्लामी स्कूलों और कुरान पर प्रतिबंध लगाने सहित योजनाओं के बारे में उनके भय को कम करना था.

Tags: Netherland, Netherlands, World news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!