दुलाखेड़ा में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अफीम-डोडाचूरा की खेप बरामद की | A large quantity of opium-dodachura consignment recovered by raiding in Dulakheda

नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच के अधिकारियों ने एंटी-ड्रग ऑपरेशन को जारी रखते हुए फिर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एक खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को नीमच जिले के ग्राम दुलाखेड़ा स्थित एक संदिग्ध घर में दबिश दी है, जिसमें कुल 4 किलोग्राम अफीम और 154.900 किलोग्राम पोस्त भूसा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम दुलाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने आवास में अफीम और पोस्त की भूसी छुपाकर रखी थी। इस नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त होने की सूचना सीबीएन नीमच के अधिकारियों को मिली, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और सोमवार को टीम को मौके के लिए रवाना किया।
जिसके बाद टीम उक्त गांव में पहुंची और संदिग्ध घर की तलाशी ली, जिसके परिणाम स्वरूप 4 किलोग्राम अफीम और 154.900 किलोग्राम पोस्ता भूसा बरामद किया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद अफीम और पोस्त भूसी को जब्त कर लिया और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
Source link