गोवा: ‘एक्सीडेंटल सीएम’ पर प्रमोद सावंत का विपक्ष पर करारा प्रहार, कहा- मैंने ‘नाजुक समय’ में कुशल नेतृत्व साबित की

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष ने शुरू में उन्हें ‘‘एक्सीडेंटल सीएम’’ (संयोगवश बना मुख्यमंत्री) करार दिया, लेकिन उन्होंने ‘‘बेहद नाजुक’’ परिस्थितियों में राज्य का नेतृत्व करके अपनी क्षमता साबित की और गोवा की प्रगति सुनिश्चित की. इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने सावंत ने वर्ष 2022 को ‘‘बहुत खास’’ वर्ष करार दिया, क्योंकि इस साल उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की.
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में सावंत का पहला कार्यकाल मार्च 2019 में शुरू हुआ था. सावंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘2019 में जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला, तो विपक्ष ने शुरू में मुझे एक ‘एक्सीडेंटल सीएम’ कहा था. फिर हम उपचुनाव और लोकसभा चुनाव जीते और उसके बाद हम चुनाव जीतते रहे.’ उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद संदेह का कोई स्थान नहीं है.
भाजपा ने गोवा की 40 में से 20 सीट पर जीत हासिल की और तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वर्ष 2022 मेरे लिए एक नयी शुरुआत थी, क्योंकि मैंने दूसरी बार शपथ ली। मैंने धीरे-धीरे प्रगति की है और राज्य भी मेरे साथ आगे बढ़ा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Goa, Goa news, Pramod Sawant
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 23:11 IST
Source link