मध्यप्रदेश

7 year old girl seen being taken away in footage, kidnapped due to non-payment of group loan | 7 साल की बच्ची को फुटेज में ले जाती दिखी,समूह लोन ना चुकाने के चलते किया अपहरण

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 7 Year Old Girl Seen Being Taken Away In Footage, Kidnapped Due To Non payment Of Group Loan

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के रावजी बाजार में एक 7 साल की बच्ची सुबह लापता हो गई। बच्ची के परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन वह नही मिली। बाद में परिजन थाने पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसीपी ने तुरंत टीम बनाई। फुटेज तलाशे तो समूह लोन चलाने वाली महिला वहां से बच्ची को ले जाते दिखी। इसके बाद उसे थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची के हाथ पैर बांधकर उसे कमरे में बंद किया है। बाद में पुलिस ने बच्ची को छुडाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया।
रावजी बाजार के साउथ तोड़ा में रविवार को घर के पास से एक सात साल की बच्ची का अपहरण हो गया। इस मामले में पुलिस ने ज्योति नाम की महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को उसके घर से बरामद किया। दरअसल पूरी साजिश समूह लोन ना चुकाने को लेकर रची गई। एएसपी देवेन्द्र धुर्वे की बनाई टीम ने बड़ी मुस्तैदी कुछ ही घंटो में बच्ची को ढंूढ निकाला।
इसलिये किया अपरहण
समूह लोन संचालित करने वाली ज्योति ने बच्ची की मां को 75 हजार का दो अलग-अलग समूह से लोन करवाया था। ऋण न चुकाने पर लगातार दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से बातचीत चल रही थी। इसी दौरान मौका पाकर ज्योति ने अचानक बच्ची का अपहरण कर लिया था। अब ज्योति पुलिस की हिरासत में है।
फुटेज से मिली पुलिस को लीड
बच्ची को लगातार परिवार के लोग ढूंढ रहे थे। एसीपी देवेन्द्र धुर्वे ने जो टीम बनाई। उसमें बच्ची को एक महिला ले जाती दिखी। जब परिवार को यह फुटेज दिखाए गए तो बच्ची के परिजनों ने कपड़ो से ज्योति नाम की महिला की पहचान की। इसके बाद उसके घर तक टीमें पहुंची। उसे पकड़कर थाने लेकर आ गई। कुछ ही देर में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बच्ची का अपहरण करना कबूल कर लिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!