A 6-year-old innocent child was saved from being a victim of a wrong accident | 6 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश: पिपरिया रेलवे-स्टेशन से साथ ले जा रहा था नशे में धुत युवक, लोगों की सतर्कता से बची – narmadapuram (hoshangabad) News

मासूम बच्ची को युवक से लोगों ने बचाया।
नर्मदापुरम के पिपरिया में एक युवक ने बच्चे की अपहरण की कोशिश की। पिपरिया रेलवे स्टेशन से नशे में एक धुत युवक 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर ले जा रहा था, लेकिन सतर्क नागरिकों की मदद से बच्ची को बचा लिया गया। यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब बच्च
.
आरोपी युवक सुरेश भारती (19) बच्ची को चुपचाप इटारसी की ओर ले जा रहा था। मार्केटिंग सोसाइटी के पास कुछ लोगों को बच्ची को डरा-सहमा देख शक हुआ। लोगों ने तुरंत युवक को रोका और पूछताछ की। आरोपी के संदिग्ध जवाबों के बाद मंगलवारा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
जीआरपी इंचार्ज प्रधान आरक्षक विशन सिंह के अनुसार बच्ची के परिजन पचमढ़ी मेले में शकरकंद और गुब्बारे बेचने के लिए हरियाणा से आए थे। आरोपी युवक बच्ची को झाड़ियों की ओर ले जा रहा था, जहां से उसे समय रहते बचा लिया गया।
गाडरवाड़ा जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र बिसेन ने बताया कि आरोपी कभी खुद को मटकुली का तो कभी भटगांव का निवासी बता रहा है। नशे में धुत आरोपी को गाडरवाड़ा जीआरपी थाने ले जाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Source link