अजब गजब

अगले हफ्ते होगी IPO की ‘बरसात’, एक-दो नहीं खुलेंगे पूरे 12 इश्‍यू, पैसों का थैला भरकर हो जाएं तैयार

हाइलाइट्स

Inox India IPO में भी पैसा लगाने का मौका मिलेगा.
एसएमई सेगमेंट के 3 आईपीओ 18 दिसंबर को बंद होंगे.
कल से 12 नए इश्‍यूज में पैसा लगाने का भी मौका मिलेगा.

नई दिल्‍ली. कल यानी सोमवार, 18 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्‍ताह में आईपीओ मार्केट (IPO) में जबरदस्‍त हलचल रहेगी. इस सप्‍ताह 12 नए आईपीओ लॉन्‍च होंगे और 4 पहले से ही खुल चुके पब्लिक इश्‍यूज में पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा. साथ ही 8 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी बाजार में होगी. जो 12 आईपीओ अगले सप्‍ताह बाजार में दस्‍तक देंगे उनमें 8 मेन बोर्ड तो 4 एसएमई आईपीओ हैं. मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई या एनएसई पर होती है. वहीं, एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई के एसएमई प्‍लेटफॉर्म पर होती है.

कल यानी सोमवार को जयपुर की ज्‍वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्‍वैलर्स (Motisons Jewellers IPO) का आईपीओ ओपन होगा. 151 करोड रुपये बाजार से जुटाने को लाए जा रहे इस आईपीओ का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ में निवेशक 20 दिसंबर तक पैसा लगा पाएंगे. ग्रे मार्केट में मोतीसंस आईपीओ के शेयर 106 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टाटा टेक आईपीओ को टक्‍कर दे रहा है यह IPO, 3 गुना लिस्टिंग गेन के मिल रहे संकेत, कल से लगा सकेंगे पैसा

मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ
मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ (Muthoot Microfin IPO) 18 से 20 दिसंबर के बीच खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 277-291 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी पब्लिक इश्यू से 960 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सूरज एस्‍टेट डेवलपर्स का पब्लिक इश्‍यू भी 18 दिंसबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा. 400 करोड रुपये साइज के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

हैप्‍पी फोर्जिंग आईपीओ
भारी फोर्जिंग्स और हाई प्रिसीजन मशीन्ड कंपोनेंट बनाने वाली हैप्‍पी फोर्जिंग (Happy Forging) कंपनी का इश्‍यू मंगलवार 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर तक निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू का साइज 1,009 करोड़ रुपये का है. गुजरात की ज्वैलरी कंपनी RBZ Jewellers का आईपीओ भी 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला रहेगा. 100 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

क्रिडो ब्रांड्स मार्केटिंग आईपीओ
मुफ्ती ब्रांड नाम से जीन्स बनाने वाली Credo Brands Marketing भी आईपीओ ला रही है. कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा. 266-280 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड तय किया गया है. वहीं, सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग भी आईपीओ ला रही है. आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (Azad Engineering IPO) का साइज 740 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 499-524 रुपये है. यह आईपीओ 20 दिसंबर को ओपन होगा और 22 दिसंबर को क्‍लोज होगा. हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी Innova Captab का IPO 21 दिसंबर को खुलेगा.इसका प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अपने पब्लिक इश्यू से कंपनी 570 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

4 एसएमई आईपीओ भी आएंगे
अगले सप्‍ताह 4 एसएमई आईपीओ भी खुलेंगे. सहारा मेरीटाइम आईपीओ 18 से 20 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा. इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 81 रुपये प्रति शेयर है. शांति स्पिनटैक्‍स आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन होगा. इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 66-70 रुपये है. इलेक्‍ट्रो फोर्स भी इश्‍यू ला रही है. कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को लॉन्‍च होगा. कंपनी ने इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 93 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ट्राईटेंड टेकलैब्‍स आईपीओ (Trident Techlabs IPO) 21 दिसंबर को ओपन होगा. इश्यू 33-35 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर सब्सक्राइब किया जा सकता है.

Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!