Collector-SP visited the check post at Garhi and said- check all vehicles | विजयपुर विधानसभा उपचुनाव: गढ़ी पर बनाए नाके का कलेक्टर-एसपी ने किया दौरा, कहा- सभी वाहनों को जांचें – Sheopur News

उपचुनाव को लेकर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर चेकिंग नाके बनाए गए हैं, ताकि हर आने-जाने वाले वाहन व व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। बुधवार को विजयपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी वीरेंद्र जैन ने टेंटरा-विजयपुर रोड पर गढ़
.
पुलिस ने बताया कि एसएसटी नाकों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। गाड़ियों में मौजूद लोगों की भी तलाशी ली जा रही है, ताकि जो लोग चुनाव के दौरान अधिक मात्रा में नकद राशि लेकर जा रहे हैं या ऐसे पदार्थ ले जा रहे हैं जो चुनाव को प्रभावित कर सकें, उन पर कार्रवाई की जा रही है। गढ़ी नाके पर दिन-रात 24 घंटे आवाजाही करने वाले वाहनों और संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। सभी से पूछताछ के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है।
एसएसटी नाके की जानकारी लेते कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी वीरेंद्र जैन।
Source link