Mandsaur:गांधीसागर रोड पर हादसा, बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, एक गंभीर – Two Bike Youths Died In Mandsaur Road Accident

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
गांधीसागर रोड पर एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। उसका झालावाड़ में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार जावरा कला रावत भाटा निवासी कालू पिता कजोड़ भील, शौकत अली पिता मुबारक अली निवासी कोठड़ी कोटा एवं कल्लूखान निवासी रावत भाटा किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रावत भाटा से भानपुरा आ रहे थे।
गांधीसागर मार्ग पर गोलंबा नाले के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में कालू एवं शौकत की मौत हो गई, जबकि कल्लू खान घायल हो गया।
गांधीसागर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को भानपुरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां से कल्लूखान को झालावाड़ रेफर किया है। वहां उसका उपचार किया जा रहा है।
Source link