टाटा टेक आईपीओ को टक्कर दे रहा है यह IPO, 3 गुना लिस्टिंग गेन के मिल रहे संकेत, कल से लगा सकेंगे पैसा

हाइलाइट्स
मोतीसंस आईपीओ का एक लॉट है 250 शेयर का.
कम से कम लगाने होंगे 13,700 रुपये.
26 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग.
नई दिल्ली. जयपुर की ज्वैलरी कंपनी, मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ (Motisons Jewellers IPO) कल यानी 18 दिसंबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के शेयरों के लिए 20 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 52-55 रुपये तय किया गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 151.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ग्रे मार्केट में मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर धूम मचाए हुए हैं और शेयर 106 रुपये प्रीमियम (Motisons Jewellers IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि मोतीसंस आईपीओ भी टाटा टेक इश्यू की तरह तीन गुना तक लिस्टिंग गेन दे सकता है. टाटा टेक आईपीओ के शेयरों ने भी ग्रे मार्केट में खूब गदर मचाया था और कंपनी के शेयर की लिस्टिंग भी शेयर बाजार में 140 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी.
मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ के जरिए 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इश्यू में ऑफर फार सेल (OFS) नहीं है. इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (NII) के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से करीब 36 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
लॉट साइज
मोतीसंस आईपीओ का एक लॉट साइज 250 शेयरों का है. मतलब आपको कम से कम 250 या फिर उसके गुणकों (500, 750…) के लिए अप्लाई करना होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट खरीदने पर आपको कम से कम 13,750 रुपये खर्च करने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर तक होने की संभावना है. 22 दिसंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में आ सकते हैं. 26 दिसंबर को मोतीसन्स ज्वैलर्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होने की संभावना है.
ग्रे मार्केट में खूब है जलवा
मोतीसंस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में खूब जलवा बिखेर रहे हैं. इसके जीएमपी में लगातार वृद्धि हो रही है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट इनवेस्टरग्रेन के अनुसार, मोतीसंस आईपीओ का जीएमपी अब बढ़कर 106 रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 161 रुपये पर हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो आईपीओ निवेशकों को करीब 190 फीसदी का मुनाफा होगा. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि अगर इश्यू के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हो तो उनकी लिस्टिंग भी प्रीमियम पर हो.
.
Tags: IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 12:36 IST
Source link