Mahakaleshwar’s courtyard is shining | निखर रहा महाकालेश्वर का आंगन: पहली बार देखिए शक्ति पथ से मानसरोवर गेट तक बनाए जा रहे पैदल पुल का ड्रोन फोटो – Ujjain News

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आंगन निखर रहा है। आवागमन से लेकर पार्किंग, ठहरने, भोजन और दर्शन-पूजन के लिए बनाई कार्ययोजना जमीन पर आने लगी है। मंदिर से जुड़े चार प्रमुख मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। एक ही छत के नीचे एक लाख श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे। इसके
.
श्री महाकाल महालोक के तहत पहले चरण में 351.55 करोड़ रुपए, श्री महाकाल महालोक के लोकार्पण के पहले हुए कामों पर 44.32 और दूसरे चरण पर 755.82 करोड़, इस तरह 1151 करोड़ रुपए से महाकालेश्वर का आंगन निखरने लगा है। चारधाम से त्रिवेणी संग्रहालय पहुंच मार्ग शक्ति पथ से मानसरोवर गेट तक बनाए जा रहे पैदल पुल से एक बार में 500 यात्री दर्शन लाभ के लिए पहुंच सकेंगे। इसका निर्माण 25.22 करोड़ में किया जा रहा है। पहली बार ड्रोन कैमरे से देखिए कैसा और कहां से कहां तक बनाया जा रहा पैदल पुल।
Source link