State Service Preliminary Exam Today | जिले के 16 केंद्रों में होगी परीक्षा, 6 हजार 881 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

छिंदवाड़ा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 परीक्षा केंद्रों में दो पाली में होगी। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया की 17 दिसंबर रविवार को राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जिले में स्थापित 16 परीक्षा केंद्र में होगी। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 1 तक और दोपहर 2.15 बजे 4.15 तक होगी इस परीक्षा में 6हजार 881परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला मुख्यालय और अनुविभाग के 16 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा दो सत्रों प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक आयोजित होगी जिसमें जिले के 6 हजार 881 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । इस परीक्षा के सुचारू व सफल संचालन के लिये कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर मुहरबंद प्रश्नपत्र पैकेट वितरण और परीक्षा समाप्ति के बाद गोपनीय सामग्री व अन्य सामग्री सुरक्षित जिला कोषालय के दृढ़ कक्ष में रखे जाने के लिये 6 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ।
नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 17 दिसंबर को
Source link