देश/विदेश

एक्‍सप्रेस ट्रेन में अचानक से मच गया हंगामा, बुजुर्ग यात्री के साथ मारपीट करने लगे को-पैसेंजर, अब एक्‍शन में GRP – elderly man haji ashraf munyar assaulted running express train on suspicion of carrying beef grp team in action

मुंबई. भारतीय रेल रोजाना लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी को आसान बनाती है. बड़ी तादाद में पैसेंजर एक से दूसरी जगह तक जाते हैं. ट्रेन का किराया अन्‍य माध्‍यमों से काफी कम होती है, ऐसे में लोग ट्रेन यात्रा को ही वरियता देते हैं. इंडियन रेल दुनिया के विशालतम नेटवर्क में से एक है. ऐसे में रेलवे की सुरक्षा का विशेष ध्‍यान रखा जाता है. RPF और GRP के हजारों जवान चौबीसों घंटे भारतीय रेल की सिक्‍योरिटी में तैनात रहते हैं. तमाम तरह की चौकसी के बावजूद ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिससे सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्‍ट्र के नासिक में सामने आया है. गोमांस ले जाने के संदेह में लोगों ने एक बुजुर्ग यात्री की जमक पिटाई कर डाली. एक्‍सप्रेस ट्रेन में मारपीट का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब GRP एक्टिव हो गई है और मामले की छानबीन शुरू की है.

जानकारी के अनुसार, नासिक में एक गंभीर मामला सामने आया है. एक्‍सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे बुजुर्ग यात्री पर साथ पैसेंजर्स को गोमांस ले जाने का शक हो गया. देखते ही देखते यह बात जंगल के आग की तरह फैल गई. संदेह को मिटाने के लिए छानबीन की जाती, इससे पहले ही लोग हिंसक हो गए और बुजुर्ग पैसेंजर के साथ मारपीट करने लगे. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी के निकट एक एक्सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग व्यक्ति पर साथ चल रहे यात्रियों ने कथित तौर पर इस संदेह में हमला किया कि वह गोमांस ले जा रहा है. पीड़‍ित की पहचान हाजी अशरफ मुनियार के तौर पर की गई है.

रेलवे प्‍लेटफॉर्म नंबर 4 पर बैठी थी लड़की, GRP जवान की नजर पड़ते ही मची खलबली, घनघनाने लगीं फोन की घंटियां

GRP ने शुरू की जांच
एक्‍सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो के आधार पर GRP ने छानबीन शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना इस सप्‍ताह के शुरुआती दिनों में हुई थी. वीडियो में स्‍पष्‍ट तौर पर देखा जा सकता है कि दर्जनभर लोग बुजुर्ग शख्‍स के साथ मारपीट करने के साथ ही गाली-गलौज भी कर रहे हैं. GRP के संज्ञान में वीडियो फुटेज आने के बाद अब मामले की जांच शुरू की गई है. हालांकि, इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है.

बेटी के पास जा रहे थे पीड़ित बुजुर्ग
जानकारी के मुताब‍िक, पीड़ित यात्री हाजी अशरफ मुनियार जलगांव जिले के रहने वाले हैं. वह ट्रेन के जरिये बेटी के घर कल्‍याण जा रहे थे. यात्रा के दौरान अफवाह फैली की हाजी अशरफ अपने साथ गोमांस ले जा रहे हैं. देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई. साथ सफर कर रहे यात्रियों ने आव देखा न ताव और हाजी अशरफ के साथ मारपीट करने लगे. उनके साथ गाली-गलौज भी की गई. जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. इस मामले में शामिल कुछ लोगों की पहचान की जा चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि इस घटना में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Tags: Beef smuggling, Indian Railway news, Maharashtra News, Nashik news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!