मध्यप्रदेश

एमपी को 'क्लीन डेस्टिनेशन' के लिए स्कॉच अवॉर्ड:नई दिल्ली में हुई समिट में मिला; प्रोजेक्ट की पन्ना से हुई थी शुरुआत



एमपी टूरिज्म बोर्ड को ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशंस’ के लिए प्रतिष्ठित SKOCH अवॉर्ड मिला है। नई दिल्ली में हुई समिट में यह अवॉर्ड अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने लिया। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रदेश के पन्ना से हुई थी। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया, सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाने के सतत प्रयास कर रहे हैं। यह अवॉर्ड प्रोजेक्ट को क्रियान्वित कर रहे सभी लोगों का हौसला बढ़ाएगा। अपर प्रबंध संचालक मुखर्जी ने नई दिल्ली में सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में 100वें स्कॉच समिट के दौरान अवॉर्ड लिया। फरवरी 2022 में हुई थी शुरुआत मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का शुभारंभ फरवरी 2022 में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने पन्ना जिले से किया था। प्रोजेक्ट को कोका-कोला इंडिया लिमिटेड ने वित्त पोषित किया और इसे साहस (SAAHAS) संगठन द्वारा क्रियान्वित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह पहल स्वच्छता, आगंतुक जागरूकता और राजस्व-साझाकरण मॉडल को सुनिश्चित करती है, जिससे स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाया जा सके। राष्ट्रीय उद्यान के गांवों में लागू यह प्रोजेक्ट पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित 30 गांवों में लागू किया गया। इसके बाद टूरिज्म बोर्ड ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और इसके आसपास के 16 गांवों में विस्तार कर दिया। इसके अलावा, इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए ओर्ड, साहस (SAAHAS) और स्वच्छ भारत मिशन, मध्य प्रदेश के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!