महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच विधि संकाय ने जीता

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में 12 दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट 2023 के आज आठवें दिवस पर छात्राओं का क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच विधि संकाय बनाम पैरामेडिकल संकाय के बीच हुआ। जिसमें विधि संकाय ने अपनी जीत दर्ज की। पुरूष वर्ग का क्रिकेट मैच कृषि संकाय बनाम फार्मेसी संकाय के मध्य हुआ जिसे फार्मेसी ने 8 विकेट से जीत लिया। वहीं पुरूष वर्ग की फाइनल शतरंज प्रतियोगिता बीसीए के छात्र कौशलेन्द्र सिंह एवं एमसीए के छात्र महेन्द्र पटेल के मध्य हुई। जिसमें महेन्द्र पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर यह प्रतियोगिता जीत ली। आज के महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबले की मुख्य अतिथि डॉ. गायत्री सह-प्राध्यापक, अंग्रेजी विभाग, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेन्द्र तिवारी एडवोकेट, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राजनगर, जय तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष एलुमनी यूनियन नवोदय विद्यालय नौगांव रहे एवं श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर महिला थाना छतरपुर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रचना चौरसिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला – चिकित्सालय छतरपुर ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं स्वर्गीय श्री बलवीर सिंह गौतम के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत कुलसचिव विजय सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उनके स्वागत में कहा कि आप सभी अतिथियों कि गरिमामयी उपस्थिति से निश्चित ही छात्राओं का उत्साहवर्धन होगा वह अपने खेल में उम्दा प्रदर्शन करेगी। खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। यह हमारे स्वास्थ्य और मनोविज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है। खेल के खेलने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमारे मानसिक तनाव को कम करता है ।
मुख्य अतिथि डॉ. गायत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने सहपाठियों से जुड़ते है उनसे मैत्री संबंध बनाते हैं। खेल लोगों को एक साथ लाता है और मैदान के अंदर और बाहर रिश्ते बनाने में मदद करता है। खेल में रिश्ते अलग-अलग रूप लेते हैं। टीम के साथी, प्रशंसक और हां, प्रतिद्वंद्वी भी। खेलकूद असीमित शिक्षा और सीखने के अवसर प्रदान करता है। खेल कौशल और व्यक्तिगत विकास में चल रही शिक्षा को प्रोत्साहित करता है। जो एथलीट बेहतर प्रदर्शन करना सीखते हैं, वे बेहतर टीम साथी बनना भी सीखते हैं। वे अपने अनुभव से अधिकतम लाभ उठाने के लिए काम करते हैं। कोच और खेल प्रशासक लगातार एथलीटों और साथियों के साथ शैक्षिक प्रक्रियाओं में सीखते हैं, बढ़ते हैं और संलग्न होते हैं।
विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि आत्म-चिंतन के माध्यम से खेल प्रशासक अपनी टीमों और संगठनों को विकसित करने का प्रयास करते हैं। खेल-कूद में हम सभी हितधारकों के लिए शिक्षा और सीखने की प्रक्रिया का एक स्पष्ट उद्देश्य और भूमिका देखते हैं।

विशिष्ट अतिथि जय तिवारी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। विभिन्न खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत में सुधार होता है। खेल का महत्व इतना महत्वपूर्ण है कि इसके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि प्रियंका चतुर्वेदी ने छात्राओं के खेल के प्रति रूचि एवं उत्साह को देखते हुये उनकी प्रशंसा करते हुये कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडि़यों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। विजेता और उपविजेता टीमों को हार्दिक शुभकामनाऐं। खेलों का उद्देश्य आपसी सौहार्द बढ़ाना और टीम भावना पैदा करना होता है।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय डॉ. गायत्री ने कहा कि खेल मानव स्वभाव और प्रतिस्पर्धा करने की प्रकृति को शामिल करने का एक तरीका है। प्रतिस्पर्धा एक उन्नत समाज को मजबूत बनने में मदद करती है इसलिए यह हमारे मनोविज्ञान में अंतर्निहित है। यह लड़ने की प्रवृत्ति को भी प्रतिस्थापित करता है, क्योंकि आप खेल प्रतिभा को दिखाकर सकारात्मक तरीके से किसी पर भी अपना प्रभुत्व व्यक्त कर सकते हैं।
सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद देते हुये उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक और मानसिक स्थिति को सुधारने का अद्वितीय माध्यम है। जब हम खेल खेलते हैं, तो हमारे शरीर की कसरत होती है, हमारी हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती बढ़ती है । खेलने से हमारी श्वास नली सुचारू रूप से कार्य करती है और हमारा मस्तिष्क अच्छी तरह से क्रियाशील रहता है।
महिला क्रिकेट मैच कमेन्ट्री में कुलदीप खरे एवं अम्पायर में ओमप्रकाश एवं राहुल रैकवार की प्रमुख भूमिका रही। स्पोर्टस फेस्ट 2023 की आयोजन समिति प्रमुख सदस्य के रूप में डॉ. शिवेन्द्र सिंह परमार, डॉ. सचिन व्यास, डॉ. आशीष पचौरी, श्री विवेक प्रताप सिंह, श्री गौरव शर्मा और श्री नीरज पटेल महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।