डेली न्यूज़

सिविल लाइन टीआई पर फूटा भाजपाईयों का गुस्सा एसपी को सौंपा ज्ञापन,अर्चना गुड्डू सिंह को फोन पर मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज करने में लेट-लतीफी

छतरपुर। जिला मुख्यालय के सिविल लाईन थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक राजेश बंजारे की लापरवाह पूर्ण कार्यशैली के विरूद्ध आखिर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिविल लाईन टीआई की असंवेदनशील कार्यवाही के विरूद्ध पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा और टीआई के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सिविल लाईन टीआई पीड़ितों की रिपोर्ट नहीं लिखते हैं उन्हें थाने से भगा देते हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदनाम हो रही है।
ज्ञात हो कि गत दिवस पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह को भी फोन पर मिली धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने में लेट-लतीफी का सामना करना पड़ा था। जब देर रात उनके समर्थक सिविल लाईन थाना पहुंचे तब कहीं जाकर रात्रि 2 बजे एफआईआर दर्ज हो सकी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को दिये एक ज्ञापन में कई ऐसे मुद्दे उठाये जिन पर महीनों बीत जाने के बाद भी टीआई द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हालांकि भाजपा नेताओं को और कार्यकर्ताओं को कई दिनों से ऐसी खबरें मिल रहीं थीं कि सिविल लाईन टीआई आम पीड़ितों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं और उनकी रिपोर्टें तक दर्ज नहीं कर रहे हैं। गत रात्रि जब स्वयं भाजपा नेत्री को रिपोर्ट लिखाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा तब इस बात की पुष्टि हो गई कि टीआई द्वारा जो रवैया अपनाया जा रहा है

भाजपा कार्यकर्ता एक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में मण्डल अध्यक्ष देवीदीन कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष रामसेवक पटेल, सुरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री संदीप मिश्रा, राजेन्द्र पटैरिया, विनय पटैरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिषेक खरे, बांके महाराज, नरेन्द्र सिंह, अंतु कुशवाहा, सरपंच कैलाश सिंह, संदीप अवस्थी, अस्वनी मिश्रा, रज्जन परमार सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!